Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय ,8,मां महागौरी

दिवस 8, मां महागौरी मां
/////////////////////////////
मां महागौरी तुम अजर अमर,तेरा वैभव सुखदाई हैं।
संसार मे जो भी सुख ,संपत्ति तेरे चरणों से आई हैं।
तुम सिंह वाहिनी हों माता,आंखों से तेज बरसता हैं ।
दुष्टों की संहारक तुम हो ,भक्तों की लाज बचाई है।
जितने भी लोक हैं दुनिया मे,माता तुमसे ये विकसित हैं।
जग जगनी जग कल्याणी हो,तुम मे जग पर समाई हैं।
जो शरणागत होते तुम पर ,उनको भाव पार कराती हो ।
हम सब बालक तेरे माता ,तू रिश्ता सदा निभाई हैं।
शिव की भक्ति बनकर रहती ,जग का तू ही पालन करती।
श्रंगार सृजन जग उत्पत्ति तू,,,सरिता,सहज बनाई हैं।
स्वरचित ,सुनीता गुप्ता ,,सरिता,,कानपुर उत्तर प्रदेश

   16
8 Comments

Gunjan Kamal

05-Oct-2022 07:21 PM

बहुत ही सुन्दर

Reply

नंदिता राय

03-Oct-2022 09:28 PM

बेहतरीन

Reply